वार्ड दो से अरुण गुप्ता पप्पू के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री से मांगा टिकट
जगाधरी, 8 फरवरी (हप्र) नगर निगम के वार्ड दो से पूर्व पार्षद अरुण गुप्ता पप्पू के समर्थन में दर्जनों मौजिज लोगों ने पूर्व केबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से भेंट की। इन्होंने कहा कि पार्षद पद के लिए यदि अरुण...
Advertisement
जगाधरी, 8 फरवरी (हप्र)
नगर निगम के वार्ड दो से पूर्व पार्षद अरुण गुप्ता पप्पू के समर्थन में दर्जनों मौजिज लोगों ने पूर्व केबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से भेंट की।
Advertisement
इन्होंने कहा कि पार्षद पद के लिए यदि अरुण पप्पू को टिकट मिलता है, वह रिकार्ड जीत दर्ज करेगाा।
Advertisement
समाज सेवी आशीष मित्तल, अश्वनी सिंगला, पंकज मित्तल, अनुज गर्ग आदि का कहना था कि अरुण समाज सेवा में दशकों से लगे हुए हैं। ये सभी के सुख-दु:ख में शरीक होते हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री से कहा कि इन्हें आप टिकट दे दो, जिताना हमारी जिम्मेदारी है।
चौ. कंवरपाल गुर्जर ने उनकी बात पर गंभीरता से गौर करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राॅकी पहलवान, बछित्तर सिंह, मोनू ग्रोवर, बलवंत सिंह, चंद्रमोहन पहलवान, ब्यास गोयल, आनंद राय बंटी, साजन गोयल, सौरभ मंगला, विनोद गर्ग, संताशु गर्ग आदि भी मौजूद रहे।
Advertisement
×

