जेपीएस अकादमी में वार्षिक प्रदर्शनी आयोजित
जेपीएस अकादमी में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर अकादमी प्रबंधक व विधायक योगेंद्र राणा ने शिरकत की। उन्होंने सभी विभागों द्वारा प्रदर्शित मॉडलों व प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया। अंग्रेज़ी विभाग ने स्नो व्हाइट एंड द सेवन ड्वॉर्फ्स तथा साहित्य समाज का दर्पण विषय पर रचनात्मक मॉडल प्रस्तुत किए। हिंदी विभाग ने प्रकृति तथा भक्तिकाल स्वर्णिम युग पर आधारित मॉडलों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और काव्य परंपरा की झलक दर्शाई। गणित विभाग ने गेम्स, पज़ल्स और पहेलियों के जरिए गणित को मनोरंजक रूप में प्रस्तुत किया। विज्ञान विभाग ने कृषि उत्पादन एवं प्रबंधन पर प्रभावी मॉडल बनाए, जबकि बायोलॉजी विभाग ने वर्ल्ड इनोवेशन विद सर्किट्स विषय पर आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों का प्रदर्शन किया। सामाजिक विज्ञान विभाग ने भारत में राष्ट्रवाद, राजस्थानी संस्कृति और जलियांवाला बाग विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कंप्यूटर विभाग ने आधुनिक युग की आवश्यकताओं के अनुरूप कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रधानाचार्य मोहन सिंह व प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दक्ष ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
