सामाजिक न्याय, समानता व शिक्षा के प्रबल समर्थक थे अंबेडकर : रमन त्यागी
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को शहर में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कीं। कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व चेयरमैन रमन त्यागी के कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें...
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को शहर में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कीं। कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व चेयरमैन रमन त्यागी के कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बाबा साहेब को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। रमन त्यागी, पूर्व मंत्रीगण, कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। रमन त्यागी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रबल समर्थक थे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने डॉ. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता, भाईचारा और समानता की स्थापना ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया। मौके पर कमल विनायक, विजयपाल, मनोज, संजीव कुमार, सतीश कुमार, पूर्व सरपंच भोला, अशोक कोहली, सुरेंद्र भाटिया, बालकिशन अनेजा, सुरेश आनंद, सहीराम, धर्मेंद्र ,सचिन, आजाद कुमार विनायक, कश्मीर सिंह, जसबीर, राजकुमार, ओमप्रकाश मोहन व सुरजीत मौजूद रहे।

