अंबेडकर ने हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर बनाया संविधान : नरपाल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को संविधान निर्माता डाॅ. बीआर अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। कांग्रेस की जिला ग्रामीण एवं शहरी इकाई ने सरस्वती काॅलोनी में संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
जिला ग्रामीण अध्यक्ष नरपाल सिंह गुर्जर व जिला शहरी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि अंबेडकर महान शख्सियत थे। उन्होंने समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर संविधान बनाया। अंबेडकर की सोच समाज को शिक्षित कर इसका समुचित विकास करने थी। जिला अध्यक्षों ने कहा कि अंबेडकर समाज से ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म करना चाहते थे। नरपाल सिंह व देवेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ही सही मायने में अंबेडकर की सोच पर अमल कर रही है। अंबेडकर की सोच को अपना कर ही देश व समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है। इस अवसर देवेंद्र सिंह दादुपुर, संजीव वालिया, देव कुमार, बलराज कौशिक, कुलदीप सिंह, कुलजीत सिंह चौहान, जय सिंह, हार्दिक सखूजा, मांगे राम, गगन गोयल मौजूद रहे।
