गर्मी से राहत के साथ बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, कई जगह जलभराव
उकलाना मंडी, 16 जून (निस)
प्री मॉनसून की बारिश ने जहां आम आदमी को झुलसाती गर्मी से राहत दी। वहीं, जगह-जगह जलभराव जैसी स्थिति पैदा कर जनस्वास्थ्य विभाग के उन तमाम दावों की पोल भी खोल दी, जिसमें कहा गया था कि इस बार की बारिश में वाटर लॉगिंग जैसी स्थिति पैदा ही नहीं होगी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल लाखों रुपये खर्च कर यह दावे किए जाते हैं कि इस साल की बारिश में जलभराव नहीं होगा। महज कुछ मिनटों में ही सारा पानी ड्रेनेज के जरिये डिस्चार्ज हो जाएगा, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों के ठीक विपरीत है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि उकलाना कई जगह पर कई जगह सीवरेज के ढक्कन भी सही तरह से नहीं लगे हैं और जिससे दुपहिया वाहन चोटिल हो जाते हैं। वही सीवरेज जाम होने से गंदा पानी ओवरफलो हो रहा है। लोगों ने कहा इसी वजह से पीने की पानी में भी मिक्सिंग आनी भी शुरू हो जाती है। स्थानीय लोगों ने जलस्वास्थ्य विभाग से इस समस्या का स्थाई हल करने की मांग की है।