मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा शासन में हो रहा हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास : योगेन्द्र राणा

करनाल में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित
करनाल में मंगलवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक योगेंद्र राणा व जिला प्रभारी। -हप्र
Advertisement
करनाल, 8 अप्रैल (हप्र)भारतीय जनता पार्टी की ओर से पंजाबी धर्मशाला में असंध विधायक योगेन्द्र राणा, करनाल जिला प्रभारी भारत भूषण जुयाल और जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर के नेतृत्व में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार महिपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा ने शिरकत की। कार्यक्रम में असंध विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

विधायक ने बताया कि सरकार ने देश के विकास के लिए कई अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि सभी अपने पन्ना और बूथ को मजबूत रखें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजन को 14 अप्रैल को यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

Advertisement

विधायक योगेन्द्र राणा ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित समस्त केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संशोधन से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, यह सबके हितों को ध्यान में रखते हुए पारित हो गया है। इस मौके पर जिला प्रभारी भारत भूषण, जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर ने भी विचार रखे।

मोदी के नेतृत्व में देश ने अनेक ऊंचाइयों को छुआ

मुख्य अतिथि प्रतिनिधि हरपाल ढांडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की प्रतिष्ठित पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी का आधार सभी कार्यकर्ता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारे देश ने अनेक ऊंचाइयों को छुआ है। जिसके परिणाम आज धरातल पर उभर कर सामने आ रहे हैं। असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश और प्रदेश का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है। आमजन और अंत्योदय को लाभ प्रदान करने के लिए नई-नई योजनाएं सरकार द्वारा लागू की जा रही हैं।

इस दौरान नगरपालिका चेयरपर्सन सुनीता रानी, सुभाष कश्यप, गुरबख्श सिंह लाडी, जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर डाॅ. मीनाक्षी शर्मा, चारों मंडल अध्यक्ष, बृजलाल टक्कर, बलजीत सिंह, डॉ. बूटी राम, अमित राणा, विनय राणा, कलीराम बिंदल एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments