Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा शासन में हो रहा हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास : योगेन्द्र राणा

करनाल में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में मंगलवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक योगेंद्र राणा व जिला प्रभारी। -हप्र
Advertisement
करनाल, 8 अप्रैल (हप्र)भारतीय जनता पार्टी की ओर से पंजाबी धर्मशाला में असंध विधायक योगेन्द्र राणा, करनाल जिला प्रभारी भारत भूषण जुयाल और जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर के नेतृत्व में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार महिपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा ने शिरकत की। कार्यक्रम में असंध विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

विधायक ने बताया कि सरकार ने देश के विकास के लिए कई अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि सभी अपने पन्ना और बूथ को मजबूत रखें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजन को 14 अप्रैल को यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

Advertisement

विधायक योगेन्द्र राणा ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित समस्त केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संशोधन से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, यह सबके हितों को ध्यान में रखते हुए पारित हो गया है। इस मौके पर जिला प्रभारी भारत भूषण, जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर ने भी विचार रखे।

Advertisement

मोदी के नेतृत्व में देश ने अनेक ऊंचाइयों को छुआ

मुख्य अतिथि प्रतिनिधि हरपाल ढांडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की प्रतिष्ठित पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी का आधार सभी कार्यकर्ता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारे देश ने अनेक ऊंचाइयों को छुआ है। जिसके परिणाम आज धरातल पर उभर कर सामने आ रहे हैं। असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश और प्रदेश का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है। आमजन और अंत्योदय को लाभ प्रदान करने के लिए नई-नई योजनाएं सरकार द्वारा लागू की जा रही हैं।

इस दौरान नगरपालिका चेयरपर्सन सुनीता रानी, सुभाष कश्यप, गुरबख्श सिंह लाडी, जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर डाॅ. मीनाक्षी शर्मा, चारों मंडल अध्यक्ष, बृजलाल टक्कर, बलजीत सिंह, डॉ. बूटी राम, अमित राणा, विनय राणा, कलीराम बिंदल एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×