भाषण प्रतियोगिता में अदिति और अर्पिता दूसरे स्थान पर
जेपीएस अकादमी के विद्यार्थियों ने गीता विश्वविद्यालय पानीपत में आयोजित 'अग्रश 2025' में अपनी प्रतिभा और मेहनत से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कार्यक्रम का आयोजन महाराजा अग्रसेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से संपन्न हुआ, इसमें देशभर के 95 विद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 18वीं राष्ट्रीय अंतरविद्यालय प्रतियोगिताओं में अकादमी के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की छात्राएं अदिति और अर्पिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रभावशाली वाक्शैली से सभी को प्रभावित कर दिया।
समूह गायन प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान अर्जित किया। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में वैज्ञानिक प्रदर्शनी में दसवीं कक्षा की छात्रा समायरा और परी ने अपने अभिनव प्रोजेक्ट 'इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन ऑन मून विदाउट सनलाइट' के माध्यम से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विद्यार्थियों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र राणा और प्रधानाचार्य मोहन सिंह ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
