प्राॅपर्टी टैक्स न देने वालों पर गाज...दो फैक्टरी, एक कंबल शोरुम और स्कूल सील किया
मैनेजमेंट तक बात गई तो बकाया राशि का जल्द से जल्द डीडी भी बनवा दिया गया। यही नहीं टीम यहां पर कार्रवाई करने के बाद पचरंगा बाजार के पास ज्योति कंबल शाॅप पर पहुंची, यहां पर टैक्स को लेकर निगम की टीम को संतोषजनक जवाब नहीं मिला। टीम ने इस दुकान को भी सील कर दिया। इसके बाद रेलवे लाइन सैनीपुरा में राज राने फैक्टरी को सील कर दिया। पियूष के नाम से शहर में चल रही फैक्टरी पर बकाया प्राॅपर्टी टैक्स नहीं देने पर उसको भी सील कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा
निगम रिकाॅर्ड के मुताबिक सोमवार को जिन जगहों पर कार्रवाई हुई इन पर 37 लाख 46 हजार 320 रुपये प्राॅपर्टी टैक्स के रूप में बकाया थे। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल पर 14 लाख 40 हजार, पीयूष इंडस्ट्रीज पर 8 लाख 80 हजार 286 रुपये, ज्योति कंबल शाप पर 12 लाख 60 हजार 266 रुपये व राज राने इंडस्ट्री पर 5 लाख 05 हजार 768 रुपये बकाया थी। नगर निगम आयुक्त डा. पंकज यादव ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में प्रापर्टी टैक्स 40 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन बीते साल जो करीब 24 करोड़ वसूल नहीं पाए थे, अब इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए निगम ने 30 जून तक समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही आगामी 40 करोड़ रुपये वसूलने का भी एक्शन प्लान तैयार किया है।