आईजी कॉलेज की आरती ने जूडो में जीता कांस्य पदक
इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आरती ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 7 नवंबर को आयोजित इंटर कॉलेज जूडो चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 48 किलोग्राम भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।...
इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आरती ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 7 नवंबर को आयोजित इंटर कॉलेज जूडो चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 48 किलोग्राम भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आरती ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल कॉलेज बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
यह सफलता कॉलेज की खेल संस्कृति और अनुशासन का परिणाम है। समिति सदैव छात्राओं को शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आरती गर्ग ने कहा कि आरती ने अपने दमदार प्रदर्शन से यह सिद्ध किया है कि मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कॉलेज अपनी छात्राओं को अकादमिक के साथ-साथ खेलों में भी प्रोत्साहित करता रहेगा ताकि वे हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकें। सांयकालीन सत्र की प्राचार्य प्रभारी श्वेता तंवर ने भी विजेता छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर प्राध्यापक वर्ग से शारीरिक विभाग से प्रो. रीना व आशु उपस्थित रही।

