ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

टोपी के विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पानीपत, 26 मई (हप्र)पानीपत के सेक्टर 29 के फ्लौरा चौक पर मामूली टोपी के विवाद में युवक फिरदौस आलम (24) की डंडा मारकर हत्या करने वाले आरोपी नरेंद्र उर्फ शिशु को पुलिस ने रविवार देर शाम नांगल खेड़ी अंडरपास के...
Advertisement
पानीपत, 26 मई (हप्र)पानीपत के सेक्टर 29 के फ्लौरा चौक पर मामूली टोपी के विवाद में युवक फिरदौस आलम (24) की डंडा मारकर हत्या करने वाले आरोपी नरेंद्र उर्फ शिशु को पुलिस ने रविवार देर शाम नांगल खेड़ी अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिवाह गांव का रहने वाला है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है और वारदात में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

शिकायतकर्ता असद ने बताया कि फिरदौस 24 मई को ससुराल आया था और दोस्त के साथ टहलने निकला। लौटते समय आरोपी नरेंद्र ने उसकी टोपी पहन ली और टोपी मांगने पर गाली-गलौज करते हुए डंडा मार दिया। घायल फिरदौस को रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Advertisement

 

Advertisement