लाठियों से प्रहार करके युवक की हत्या
फतेहाबाद, 18 फरवरी (हप्र)
फतेहाबाद के गांव चंद्रावल में बीती रात लाठी डंडों से प्रहार करके 40 वर्षीय व्यक्ति ही हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि मृतक शराब के नशे में पड़ोस के ही एक युवक से भिड़ गया था। दोनों में काफी देर तक झगड़ा चलता रहा था। घटना की सूचना मिलते ही भूना पुलिस टीम ने मौक पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आरोपित युवक मृतक का परिवार में भतीजा है, जो मौके से फरार है। जानकारी के अनुसार चंद्रावल निवासी 40 वर्षीय राजकुमार पुत्र जीत राम मकान निर्माण की मजदूरी का कार्य करता था, जिसके परिवार में पत्नी व 4 बच्चे हैं। किंतु आपसी मनमुटाव के चलते उसकी पत्नी बच्चों सहित पिछले करीब 3 वर्षों से मायके रह रही है। राजकुमार के घर के सामने ही उसके परिवार में भतीजे वीरभान पुत्र रामपाल का घर है। बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से राजकुमार व वीरभान दोनों शराब के नशे में धुत होकर झगड़ा कर रहे थे। सोमवार देर रात्रि को भी दोनों में कहासुनी हुई और इसी बीच राजकुमार पर लाठियों से प्रहार हुआ। झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए राजकुमार को उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भूना थाना के एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर वीरभान व उसकी माता धर्मो देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।