ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डंडों से पीटकर युवक की हत्या, पशु बाड़े में मिला शव

सफीदों (निस) : सफ़ीदों के गांव सरफाबाद में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक युवक का शव पशुबाड़े से बरामद किया है। मृतक की पहचान इसी गांव के पवन उर्फ मक्खी (28) के रूप में हुई है। संदेह है कि इस...
Advertisement

सफीदों (निस) :

सफ़ीदों के गांव सरफाबाद में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक युवक का शव पशुबाड़े से बरामद किया है। मृतक की पहचान इसी गांव के पवन उर्फ मक्खी (28) के रूप में हुई है। संदेह है कि इस हत्याकांड को इसी गांव के एक युवक द्वारा अंजाम दिया गया है। हत्या कारण पुरानी रंजिश को बताया गया है। शव की सूचना पर डीएसपी गौरव शर्मा, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार, सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार, पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह मौके पर पहुंचे। सीआईए स्टाफ व एफएसएल टीम भी जांच में शामिल हुए। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना एक फावड़ा व दो बिंडे बरामद किए हैं। शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। पुलिस के अनुसार डायल 112 की टीम को सूचना मिली जिसमे बताया गया कि गांव सरफाबाद के एक पशुबाड़े में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। तत्काल सरफाबाद चौंकी इंचार्ज वजीर व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। मृतक प्रॉपर्टी से सम्बंधित धंधा करता था। पुलिस जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement