निजी अस्पताल में युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान गयी जान
इसराना के पास एक निजी अस्पताल परिसर में शनिवार को पहुंचे एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीला पदार्थ खाने के बाद युवक स्वयं अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा और डॉक्टर को जहर खाने की बात बतलाई। डॉक्टरों ने युवक का इलाज शुरू कर दिया पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय देवेंद्र निवासी गांव बलाना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र काफी समय से बेरोजगार होने की वजह से परेशान चल रहा था। वहीं सूचना मिलने पर इसराना थाना पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और मृतक के भाई रविंद्र के बयान पर कार्यवाही करते हुए शव का पानीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक के भाई रविंद्र ने बताया कि उसका बडा भाई देवेन्द्र कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। वह कुछ पूछने पर भी कोई बात नहीं बतला रहा था। शनिवार को उसका भाई बिना किसी से कुछ कहे घर से अचानक निकल गया था। मृतक देवेन्द्र अपने पीछे पत्नी के अलावा डेढ साल का बेटा छोड़ गया है।
