मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खाटू श्याम के जागरण में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रातभर गूंजते रहे भजन

बाबैन, 28 अप्रैल (निस) बाबैन के बाबू राम सहगल व रमेश चंद सहगल द्वारा बाबैन में आयोजित भव्य खाटू श्याम जागरण में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। खाटू श्याम को फूलों, रंगीन लाइटों और भव्य दरबार...
बाबैन में खाटू श्याम जागरण में भजन प्रस्तुत करते सुप्रसिद्ध भजन गायक सुभाष मोदगिल व अन्य।-निस
Advertisement

बाबैन, 28 अप्रैल (निस)

बाबैन के बाबू राम सहगल व रमेश चंद सहगल द्वारा बाबैन में आयोजित भव्य खाटू श्याम जागरण में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। खाटू श्याम को फूलों, रंगीन लाइटों और भव्य दरबार से सजाया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं दे श्याम बाबा के दर्शन और भजनों का रसपान किया। भव्य खाटू श्याम जागरण की दीप प्रज्वलन और झांकी दर्शन से हुई शुरुआत हुई और खाटू श्याम बाबा की भव्य झांकी का अनावरण किया गया। जागरण में खाटू श्याम बाबा के सुप्रसिद्ध भजन गायक सुभाष मोदगिल ने अपनी मधुर और भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को श्याम भक्ति में डुबाये रखा। श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, मेरे श्याम का रंग है निराला और जिसका कोई नहीं उसका श्याम है जैसे भजनों पर भक्त भावविभोर होकर झूमते रहे और भावविभोर होकर नृत्य करने लगे। जागरण में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और भंडारे की विशेष व्यवस्था की

Advertisement

गई थी।

इस अवसर पर जागरण के आयोजक बाबू सहगल व रमेश सहगल ने कहा कि खाटू श्याम की कृपा से हर वर्ष इस प्रकार के आयोजनों को और भी भव्य रूप से किया जाएगा, जिससे समाज में भक्ति, प्रेम और भाईचारे का संदेश फैल सके। इस मौके पर अनेक लोगों ने भोजन का प्रसाद ग्रहण किया और खाटू श्याम बाबा के जागरण का आनंद लिया ।

Advertisement
Show comments