महाग्राम छात्तर में 31 करोड़ से बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट : अत्री
महाग्राम छात्तर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास विधायक देवेंद्र अत्री ने किया। महाग्राम छात्तर में भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री के पहुंचने ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। विधायक अत्री ने कहा कि छात्तर महाग्राम में पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर...
Advertisement
महाग्राम छात्तर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास विधायक देवेंद्र अत्री ने किया। महाग्राम छात्तर में भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री के पहुंचने ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। विधायक अत्री ने कहा कि छात्तर महाग्राम में पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से 31 करोड़ रुपये में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। शनिवार को एसटीपी व डब्ल्यूडीटीपी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। सरकार महाग्रामों में सीवर व पेयजल जैसी सुविधाएं शहरी तर्ज पर उपलब्ध करवाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। विधायक अत्री ने कहा कि 31 करोड़ रुपये की यह महत्वपूर्ण परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए लाभाकारी साबित होगी। इससे ग्रामीणों को पीने के पानी व सीवर व्यवस्था में बड़ी सुविधा मिलेगी।
Advertisement
Advertisement
