पानीपत में पलटा चीनी की बोरियों से भरा ट्रक, 6 घंटे बाधित रहा हाईवे
ट्रक मालिक ने दूसरा ट्रक मंगवा बोरियां कराई लोड
Advertisement
पानीपत, 2 मार्च (हप्र)
पानीपत से रोहतक हाईवे पर रविवार सुबह गांव नौल्था के पास चीनी की बोरियों से भरा ट्रक पलटने से एक लेन करीब 6 घंटे तक बाधित रही। ट्रक मालिक ने दूसरा ट्रक मंगाकर चीनी की बोरियां उसमें लोड करवाई और उसके बाद हाईवे की सर्विस लेन पर यातायात सुचारू हो पाया। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक रहमान निवासी यूपी ट्रक में चीनी के बैग भर कर तितावी, मुजफ्फरनगर, यूपी से राजस्थान के सिंघाना लेकर जा रहा था, लेकिन रविवार सुबह हाईवे पर नौल्था के पास पीछे से आ रही एक कार जब ट्रक के साइड से होकर ओवरटेक कर आगे निकली, तभी अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक हाईवे के बीचों-बीच डिवाइडर से टकरा कर हाईवे पर पलट गया। ट्रक पलटने से हाईवे की एक लेन बाधित हो गई थी। ट्रक चालक ने ट्रक पलटने की सूचना मालिक को दी और मालिक ने दूसरा ट्रक मंगवाया।
Advertisement
Advertisement
