मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शोभायात्रा से बही भक्तिरस की धारा

यमुनानगर, 15 फरवरी (हप्र) श्री बाला जी श्याम सेवा समिति रविवार को दशहरा ग्राउंड भव्य भजन संध्या का आयोजन करेगी। इसी उपलक्ष्य में श्री श्याम एव बालाजी की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह...
यमुनानगर में शनिवार को शोभा यात्रा में भाग लेते श्रद्धालु। हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 15 फरवरी (हप्र)

श्री बाला जी श्याम सेवा समिति रविवार को दशहरा ग्राउंड भव्य भजन संध्या का आयोजन करेगी। इसी उपलक्ष्य में श्री श्याम एव बालाजी की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह यात्रा रादौर रोड देवी मंदिर से शुरू हुई जो शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई दशहरा ग्राउंड पहुंची। इस भव्य निशान यात्रा में श्रदालु 101 फुट निशान लेकर स्टेशन चौक से लेकर विभिन्न भागों से होते हुए दशहरा ग्राउंड तक पहुंचे। रविवार को दशहरा ग्राउंड में होने वाले भव्य संकीर्तन में उज्जैन से किशन भगत, मध्य प्रदेश से शिवम रावल, किशोरी कनिष्का,जय धमीजा भजन गायेंंगे। श्रीमद्भागवत गीता का प्रचार करने के लिए पहली बार भक्त भागवत आयेंगे।

Advertisement

रघुनाथ मंदिर में गुरु स्मृति महोत्सव

श्री रघुनाथ मंदिर के संस्थापक महंत नारायण दास वैरागी की स्मृति में दो-दिवसीय वार्षिक श्री गुरु स्मृति महोत्सव का आयोजन मंदिर में किया गया। महोत्सव में अलग-अलग प्रदेशों से आए सैकड़ो साधु संतों ने भी भाग लिया। शुक्रवार रात भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग भजनिको ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया। महोत्सव को लेकर मंदिर को खूब सजाया संवारा गया। महंत श्री नंदराम वैरागी जी ने बताया कि हर वर्ष पूज्य श्री महाराज जी की पुण्यतिथि पर महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

Advertisement
Show comments