तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर, मौत
A high speed car hit a young man, causing his death
Advertisement
तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर, मौत
पलवल (हप्र): नेशनल हाईवे-19 पर तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे युवक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया।प्राप्त विवरण के अनुसार बंचारी गांव निवासी रोहताश और उसका भाई विक्रम फूलडोर मेले से लौट रहे थे। कि नेशनल हाईवे-19 पर पैदल चलते समय एक तेज रफ्तार कार ने रोहताश को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहताश गंभीर रूप से घायल होकर सडक़ पर गिर गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। विक्रम ने तुरंत अपने भाई को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने रोहताश को मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
Advertisement
