खेत में काम कर रहे किसान की करंट से मौत
समालखा (निस) : समालखा के गांव मनाना में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसान ओमप्रकाश खेत में काम कर रहा था। शाम करीब 4 बजे जब उसे पानी की प्यास लगी तो ट्यूबवेल...
Advertisement
समालखा (निस) :
समालखा के गांव मनाना में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसान ओमप्रकाश खेत में काम कर रहा था। शाम करीब 4 बजे जब उसे पानी की प्यास लगी तो ट्यूबवेल पर जाने लगा। रास्ते में बिजली की तार टूटी हुई थी, तार की चपेट में आने से किसान को करंट लग गया पड़ोसी किसान कृष्ण ने उसे तार में लिपटे देखा तो परिजनों व डायल 112 पर काॅल करके बुलाया। पुलिस ने शव को पानीपत अस्पताल में शव गृह में रखवाया। किसान सुखबीर व कृष्ण ने आरोप लगाया कि किसान ओमप्रकाश की मौत बिजली निगम की लापरवाही से हुई है। तार 22 मई को आई आंधी में टूटी गई थी, जिसे शिकायत के बाद भी ठीक नहीं किया गया।
Advertisement
Advertisement