शिविर में 918 यूनिट रक्त एकत्रित
नरवाना, 23 जून (निस)
दनौदा गांव में सर्वजातीय बिनैन खाप के चबूतरे पर हमारा परिवार ने विशाल रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें 918 यूनिट का रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में भाई यादव कुमार उर्फ सुनील सेंथली ने प्रत्येक रक्तदाता को एक हेलमेट दिया। लकी ड्रा द्वारा सबसे बड़ा इनाम एक केंगन वाटर मशीन व पांच गैस चूल्हे और पांच कूलर और एक फ्रिज भी विशेष इनाम भी निकाला गया। रक्तदान शिविर में मातृशक्ति ने भी रक्तदान कर बढ़-चढ़कर भाग लिया। मातृशक्ति को सम्मान स्वरूप नरवाना इकाई द्वारा शाल भेंट की गई। इस रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए चार टीम बुलाई गई। दो टीम जींद की व एक टीम टोहाना और एक टीम हंसी की पहुंची। रक्तदान शिविर में हरियाणा के कोने-कोने से रक्तदाता आए और बाहर से आये रक्तदाताओं के लिए खाने की विशेष व्यवस्था की गई। शिविर में मुख्य अतिथि सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान चौधरी रघुवीर नैन व उपप्रधान प्रधान भगत सिंह नैन ने रिबन काट रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। रक्तदान शिविर में महंत रमन पुरी महाराज वशिष्ठ अतिथि रहे। आयोजन को सफल बनाने में सरपंच किताबें देवी दनौदा कलां सरपंच जितेंद्र नैन दानौदा खुर्द सरपंच जनक नैन जाजनवाला सरपंच कुलदीप नैन कलौदा कलां सरपंच मोनू नैन भिखेवाला सरपंच जयप्रकाश सेंथली सरपंच सुखदेव सच्चा खेड़ा ने व्यवस्था संभालने हुए आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।