चंडीगढ़, 23 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट (एएचटीयू) ने सितंबर में अब तक 3 गुमशुदा बच्चों व एक महिला को परिजनों की तलाश कर उनके सुपूर्द किया है। ये पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि राजस्थान, पश्चिम बंगाल और यूपी पुलिस की मदद से काउंसलिंग और अन्य साक्ष्यों पर काम करते हुए पुलिस की टीम ने लापता तीनों बच्चों और महिला को उनके परिजनों को सौंप दिया। इनमें से 18 वर्ष और 16 वर्ष की दो सगी बहनें पश्चिम बंगाल के जिला अलीपुरद्वार की रहने वाली थी। वे पिछले 8 सालों से लापता थीं। उन्हें एएचटीयू टीम के प्रयास से 6 सितंबर को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।