ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिक्षा भारती विद्या निकेतन स्कूल के 72 बच्चे मेरिट में

कलायत (निस) शिक्षा भारती विद्या निकेतन स्कूल के प्रबंध निदेशक जितेंद्र सिंह बिढान व चेयरमैन कुलदीप सिंह बिढान ने बताया कि कक्षा 10वीं में 32 विद्यार्थियों ने तथा कक्षा 12वीं में 72 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल किया। 10वीं कक्षा में...
Advertisement

कलायत (निस)

शिक्षा भारती विद्या निकेतन स्कूल के प्रबंध निदेशक जितेंद्र सिंह बिढान व चेयरमैन कुलदीप सिंह बिढान ने बताया कि कक्षा 10वीं में 32 विद्यार्थियों ने तथा कक्षा 12वीं में 72 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल किया। 10वीं कक्षा में सरबजीत सहारण व नमन सिंह ने 95.6, विशाखा ने 94, अंशुल ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में कुनाल में 93.2, वाणिज्य संख्या में केशव बिढान ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

Advertisement

Advertisement