उत्तराखंड में ट्रेनिंग लेंगे कैथल के 70 सरपंच, ग्राम सचिव
जिला परिषद द्वारा सोमवार को 70 सरपंचों व ग्राम सचिवों को उतराखंड में पांच दिवसीय प्रशिक्षण भ्रमण के लिए भेजा गया। जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर सिंह कौल ने बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह भ्रमण कार्यक्रम हरियाणा सरकार द्वारा पंचायत विभाग में आरजीएसए स्कीम के अंतर्गत करवाया जा रहा है। जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर सिंह कौल ने कहा कि इस कार्यक्रम से सरपंचों को अपनी ग्राम पंचायतों में और भी अच्छी ढंग से कार्य करवाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा तथा आपसी तालमेल बढ़ेगा। इस कार्यक्रम में उतराखंड राज्य की दो ग्राम पंचायतों का दौरा भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करवाते रहेंगे, ताकि सरपंचों में आपसी तालमेल और भाईचारे को बढ़ावा मिल सके। इस तरह के भ्रमण से काफी कुछ सीखने को मिलता है। इस अवसर पर डिप्टी सीईओ सुमित भी मौजूद थे।
