जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 में से 7 शिकायतों का निपटारा
एक शिकायत में अंसल सुशांत सिटी के बीपीएलधारकों ने फ्लैटों के सड़क, शिविर लाइन व स्ट्रीट लाइटों को लेकर समस्या बताई। इस पर मंत्री ने अंसल वालों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत में बिजली ट्रांसफार्मर को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी जगह निर्धारित करने की अपील की गई। इस पर मंत्री ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कार्यकारी अभियंता को 15 दिन में कार्य करने के आदेश दिए व इसका मौके पर समाधान किया।
इस मौके पर शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, मेयर कोमल सैनी, सांसद प्रतिनिधि गजेन्द्र सलुजा, उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक भुपेन्द्र सिंह, निगमायुक्त डॉ. पंकज यादव, अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी, पानीपत एसडीएम ब्रहमप्रकाश, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम आशिष वशिष्ठ, सीईओ जिला परिषद डॉ. किरण सिंह, निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय कुमार, डीएसपी सतीश वत्स सहित सम्बंधित अधिकारी व जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य मौजूद रहे।