मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जगाधरी जेल में लगी लोक अदालत में 5 केस निपटे

जगाधरी (हप्र) जगाधरी स्थित जिला जेल परिसर में बुधवार को सीजेएम कम सचिव डीएलएसए कीर्ति वशिष्ठ की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 7 मामले आए। जिनमें से 5 का सीजेएम कीर्ति वशिष्ठ ने निपटारा...
जगाधरी जेल में लगी लोक अदालत में सुनवाई करतीं सीजेएम र्कीति वशिष्ठ। -हप्र
Advertisement

जगाधरी (हप्र)

जगाधरी स्थित जिला जेल परिसर में बुधवार को सीजेएम कम सचिव डीएलएसए कीर्ति वशिष्ठ की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 7 मामले आए। जिनमें से 5 का सीजेएम कीर्ति वशिष्ठ ने निपटारा कर दिया। इसके अलावा सीजेएम ने जेल बैरक का भी दौरा किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई भी कैदी अधिवक्ता के बिना न रहे। उन्होंने जेल के कैदियों को दी जा रही स्वास्थ्य व भोजन जैसी सुविधाओं की गुणवत्ता के बारे में भी पूछताछ की। मौके पर उप जेल अधीक्षक भूपिंदर कुमार, निखिल शर्मा सहायक एलएडीसी, मुक्तेश शर्मा सहायक एलएडीसी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments