जगाधरी जेल में लगी लोक अदालत में 5 केस निपटे
जगाधरी (हप्र) जगाधरी स्थित जिला जेल परिसर में बुधवार को सीजेएम कम सचिव डीएलएसए कीर्ति वशिष्ठ की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 7 मामले आए। जिनमें से 5 का सीजेएम कीर्ति वशिष्ठ ने निपटारा...
Advertisement
जगाधरी (हप्र)
जगाधरी स्थित जिला जेल परिसर में बुधवार को सीजेएम कम सचिव डीएलएसए कीर्ति वशिष्ठ की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 7 मामले आए। जिनमें से 5 का सीजेएम कीर्ति वशिष्ठ ने निपटारा कर दिया। इसके अलावा सीजेएम ने जेल बैरक का भी दौरा किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई भी कैदी अधिवक्ता के बिना न रहे। उन्होंने जेल के कैदियों को दी जा रही स्वास्थ्य व भोजन जैसी सुविधाओं की गुणवत्ता के बारे में भी पूछताछ की। मौके पर उप जेल अधीक्षक भूपिंदर कुमार, निखिल शर्मा सहायक एलएडीसी, मुक्तेश शर्मा सहायक एलएडीसी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

