
करनाल, 25 मई (हप्र)
हथियारों के बल पर असंध निवासी दीपक के घर में लूट के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने पांचों को 5 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपियों में जींद के कहुसन निवासी वजीर, जींद के मोहनगढ़ निवासी दीपक, संदीप निवासी गांव छात्र जिला जींद हाल टोहाना जिला फतेहाबाद, दीपक निवासी अलेवा, गांव मड़वाल निवासी सुच्चा सिंह के रूप में हुई है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें