फर्जी दस्तावेजों पर लोन लेकर हड़पे 40 लाख, केस दर्ज
जींद के नरवाना रोड स्थित जतिन मोटर्स पर तीन लोगों ने मिलकर टाटा मोटर्स फाइनेंस कंपनी लिमिटेड से फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लेकर लोन की 40 लाख रुपए से ज्यादा की राशि हड़प ली। थाना शहर जींद पुलिस...
जींद के नरवाना रोड स्थित जतिन मोटर्स पर तीन लोगों ने मिलकर टाटा मोटर्स फाइनेंस कंपनी लिमिटेड से फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लेकर लोन की 40 लाख रुपए से ज्यादा की राशि हड़प ली। थाना शहर जींद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कंपनी के लीगल एडवाइजर योगेश कुमार बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 1 जनवरी 2022 को गुलाब सिंह और अजीत अग्रवाल तथा उसकी पत्नी भावना अग्रवाल ने मिलकर जतिन मोटर्स जींद से गाड़ी के लिए फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन प्राप्त कर लिया और लोन की राशि को खुर्द-बुर्द करके राशि हड़प कर ली। यह राशि 40 लाख रुपए से ज्यादा है। योगेश कुमार बंसल ने बताया कि पहले गुलाब सिंह ने एक लोन लिया था और उसके पूरा होने के बाद अजीत अग्रवाल ने एक गाड़ी ली जिसमें उसने गुलाब सिंह के कागज नरेश अग्रवाल के नाम से तैयार करके गारंटर के रूप में लगा दिए। दो किस्त देने के बाद नरेश अग्रवाल के नाम से एक और गाड़ी का लोन करवा लिया। दोनों गाड़ियों का लोन करीब 40 लाख रुपए से ज्यादा है।

