Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बस व बाइक की टक्कर में दो महिलाओं समेत 4 मौत

बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड्ढों में पलटी, चालक सहित दर्जनभर घायल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कलायत के गावं सिमला के बस को खड्ढों से निकालती क्रेन। -निस
Advertisement
कलायत, 19 मई (निस)उपमंडल के सिमला गांव में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-152डी पर शाम करीब 8 बजे बड़ा हादसा हो गया। इसमें सिमला गांव से भाणा गांव की तरफ जा रहे बाइक सवार व ट्रैवलर बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार व्यक्ति व महिला मौके पर मौत हो गई और बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खंभे से टकराकर खड्ढों में पलट गई।

बस पलटने से बस में सवार एक व्यक्ति व एक महिला की भी मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार एक एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को कैथल व नरवाना उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मृतकों में बस में सवार 41 वर्षीय जींद गांव खरक बुरा का रहने वाला है तथा तीन मृतकों जिनमें दो महिला व एक पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है।

Advertisement

प्रशासनिक अमला एंबुलेंस भी आधे घंटे लेट पहुंचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सडक़ हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि सिमला गांव के ग्रामीण बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए। हादसे का मंजर देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में प्रशासन से संपर्क करने का प्रयास किया। बालाजी ट्रेवल्स नाम से बस कैथल से नरवाना की ओर जा रही थी। बस को क्रेन मशीन की सहायता से खड्ढों से निकाला गया।

घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस एसएचऔ राजकुमार राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। इस सडक़ हादसे में चार लोगों का मौत का दुखद समाचार है। अन्य सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए कैथल पीजीआई में भेज दिया गया है।

Advertisement
×