पेयजल के 33 अवैध कनेक्शन काटे
कलायत, 30 मई (निस) जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग ने पेयजल के दुरुपयोग पर सख्त कदम उठाते हुए 33 अवैध कनेक्शन काटे हैं। जिला सलाहकार दीपक कुमार व कनिष्ठ अभियंता रवि पूनिया के नेतृत्व में गठित टीम ने कुलवंत नगर में...
Advertisement
कलायत, 30 मई (निस)
जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग ने पेयजल के दुरुपयोग पर सख्त कदम उठाते हुए 33 अवैध कनेक्शन काटे हैं। जिला सलाहकार दीपक कुमार व कनिष्ठ अभियंता रवि पूनिया के नेतृत्व में गठित टीम ने कुलवंत नगर में पेयजल को सब्जी की खेती में उपयोग किए जा रहे 29 अवैध कनेक्शन काटे। नहरी पानी जलापूर्ति से गाड़ियां धोने वाले 4 सर्विस स्टेशनों के भी अवैध कनेक्शन काटे गए। जिला सलाहकार दीपक कुमार व कनिष्ठ अभियंता रवि पूनिया ने बताया कि कलायत शहर में नहरी पानी से जलापूर्ति दी जा रही है। जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंडल-2 कैथल के कार्यकारी अभियंता विकास बालियान के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की गई।
Advertisement
Advertisement