गंभीर चोट मारने के 3 आरोपी गिरफ्तार
शाहाबाद मारकंडा, 5 जून (निस)
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के नेतृत्व में थाना शाहाबाद पुलिस टीम ने हमला करके गंभीर चोट मारने के आरोप में लक्ष्य तनेजा सहित दो नाबालिग निवासी माजरी मोहल्ला शाहाबाद को गिरफ्तार करके चाकू व मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 मई, 2025 को थाना शाहाबाद पुलिस को दिए अपनी शिकायत में नीरज सेठी निवासी शाहाबाद ने बताया कि उसका 16 वर्ष का बेटा चंडीगढ़ गया था। 30 मई को वह बस से चंडीगढ़ से शाहाबाद आया। जब वह शाहाबाद बस अड्डे पर पर खड़ा था तो उसी समय एक मोटरसाइकिल पर 3 लड़के आए। उन लड़कों ने उसके साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। जब उसने उनका विरोध किया तो उन लड़कों ने उसके उपर चाकू से हमला कर दिया।
हमले की वजह से उसको काफी चोटें आई और उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 4 जून को थाना शाहाबाद के अंतर्गत शहर चौकी प्रभारी पीएसआई हरीश कुमार के मार्ग-निर्देशन एक टीम ने हमला करके गंभीर चोट मारने के आरोप में लक्ष्य तनेजा सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से चाकू व मोटरसाइकिल बरामद किए गए। दोनों नाबालिगों को बालसुधार गृह मधुबन भेजा गया है।