फर्जी कागजात बनाकर बेची लोन पर ली 2 कारें
अम्बाला शहर, 22 मई (हप्र)
बैंकों से लोन पर ली गयी कारें फर्जी कागजात तैयार कर बेचने का मामला प्रकाश में आया है। मामले का खुलासा होने के बाद जब आरोपियों से पैसे वापस मांगे गए तो आरोपी आनाकानी करने लगे। अब पीड़ित ने पुलिस को शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने मंजीत सिंह निवासी गांव बकनौर थाना नग्गल की शिकायत पर नितिन शर्मा निवासी गांव शिबला बराड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। मंजीत सिंह ने बताया कि वह यतिन शर्मा निवासी गांव नसीरपुर के साथ मिल कर रूद्र कार बाजार के नाम से गांव नसीरपुर, अम्बाला में दुकान चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि नितिन शर्मा निवासी गांव शिबला थाना बराड़ा ने उनसे एक वर्ना कार बिकाऊ होने की बात कही। टोकन मनी के तौर पर कार मालिक राघव शर्मा के अकाउंट में यतिन ने पैसे डाल दिये। अढ़ाई लाख देकर गाड़ी को आगे गौरव शर्मा कार सिटी मोहाली को बेच दिया। इसके बाद नितिन शर्मा के कहे अनुसार गौरव शर्मा से 6 लाख 50 हजार सेवक सिंह के अकाउंट में डलवा दिये और कार को लेते समय 2 लाख 40 हजार रुपये सेवक सिंह को नकद दिये। इसके बाद नितिन शर्मा ने उन्हें एक और कार बिकाऊ होने की बात कही। इसके लिए अकाउंट में 6 लाख रुपये डाल दिये। कार को लुधियाना से नितिन शर्मा के साथ जाकर ले आये और फिर कार को अम्बाला में बेच दिया। उसने बताया कि इसके करीब एक सप्ताह पहले पता चला कि इन कारों पर बैंक लोन था लेकिन नितिन शर्मा ने बैंकों के फर्जी कागजात तैयार कर कारों को बेचा है। उसने आरोपियों द्वारा दी गई एरनओसी की प्रतियां पुलिस को सौंप कर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।