शिविर में 103 यूनिट रक्त एकत्रित
जगाधरी/ छछरौली, 30 अप्रैल (हप्र/निस)
भगवान परशुराम जन्मोत्सव और अक्षय तृतीया पर छछरौली में मित्र फाउंडेशन की स्थापना की गई। इस अवसर पर पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने शिरकत की। अतिथि गणों ने भगवान परशुराम जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों ने समिति द्वारा किये जा रहे विभिन्न समामाजिक कार्यो हेतू समिति की प्रसंशा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुनीता शर्मा, मनीषा अग्रवाल, गौरव गोयल, दिव्या सिंगला, गुलशन अरोड़ा, पंकज अग्रवाल, कृष्ण खदरी मौजूद रहे। वक्ताओं ने समिति को अपना सहयोग देने की बात कही। अतिथि गणों ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मित्र फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य पलक अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है।