Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jungle Safari Project : मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों संग साइट का किया दौरा

Rao Narbir Singh visited the site with officials
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में शुक्रवार को पर्यावरण वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरवीर सिंह अरावली पर्वतीय श्रृंखला में प्रस्तावित जंगल सफारी साइट का दौरा करते हुए । - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 10 जनवरी (हप्र) : हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को गुरुग्राम के अरावली पर्वतीय श्रृंखला में प्रस्तावित जंगल सफारी साइट (Jungle Safari Project)  का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंत्री ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में परियोजना के संदर्भ में विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर जंगल सफारी पर तेजी से कार्य करने व व्यक्तिगत रूप से वहां जाकर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए थे। इन्हीं प्रयासों के तहत उन्होंने शुक्रवार की सुबह पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित साइट का दौरा किया।

Advertisement

Jungle Safari Project - इन जगहों पर भूमि चिन्हित करने के निर्देश

राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जंगल सफारी परियोजना के पहले चरण में गांव सकतपुर, गैरतपुरबास, सिकोहपुर व नोरंगपुर में अरावली पर्वतीय श्रृंखला के डिग्रेडिड क्षेत्र में करीब ढाई हजार एकड़ भूमि को चिन्हित कर इस परियोजना पर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भूमि चिन्हित करने की इस पूरी प्रक्रिया में अरावली श्रृंखला में धोक के जंगल को ना छेड़ा जाए।

इको टूरिज्म पर रहेगा फोकस : राव

उन्होंने स्पष्ट किया कि ईको टूरिज्म की दिशा में काम करते हुए सैलानियों की सुविधाओं के लिए जो भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी वे पहले चरण में चिन्हित भूमि पर ही स्थापित की जाएंगी। राव ने कहा कि प्रकृति और मानव एक दूसरे के पूरक है। ऐसे में हमे अरावली क्षेत्र की प्राकृतिक संरचना को प्रभावित किए बिना इस दिशा में अपने निर्धारित लक्ष्यों के लिए काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र दिल्ली के नजदीक होने की वजह से यहां पर इको- टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में वन विभाग के अधिकारी यहां पर इको टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए हर संभव योजना पर विचार करे।

Jungle Safari Project : पर्यटन विभाग को सौंपी है जिम्मेदारी

बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस परियोजना की जिम्मेदारी अब सैद्धांतिक रूप से पर्यटन विभाग से लेकर वन्य एवं वन्य जीव विभाग को सौंप दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मंत्री राव नरबीर सिंह अरबेनियन में ग्रीन वाल परियोजना का अवलोकन कर चुके हैं और इसे परियोजना को भी अरावली पर्वतीय श्रृंखला में लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं।

इस दौरान हरियाणा वन विभाग के पीसीसीएफ विवेक सक्सेना, गुरुग्राम के वन संरक्षक सुभाष यादव, डीएफओ गुरुग्राम राजकुमार, डीएफओ नूंह प्रदीप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जंगल सफारी परियोजना को फलीभूत करेगा वन विभाग : राव नरबीर सिंह

बगैर जमीन कहां बनेगा जंगल सफारी प्रोजेक्ट

Advertisement
×