Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिंडतारक तीर्थ में स्नान के लिए उतरे किशोर की पानी में डूबने से मौत

A teenager who went to take a bath at Pindtarak Tirtha died by drowning in the water
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
युवक की डूबने से मौत-file
Advertisement
जींद, 28 अप्रैल(हप्र)

जींद के गांव पांडू पिंडारा के पिंडतारक तीर्थ में रविवार शाम एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का इकलौता चिराग था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक किशोर के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के मिर्जापुर खेड़ी गांव निवासी जितेंद्र (17) अपनी दादी बीरमति के साथ पांडू पिंडारा तीर्थ पर पूजा अर्चना करने आया हुआ था। जितेंद्र रेलिंग के पार तीर्थ में उतर कर नहाने लगा, जबकि उसकी दादी सीढ़ियों पर नहा रही थी। रेलिंग पार जाते ही जितेंद्र तीर्थ की गहराई में समा गया। उसी दौरान तीर्थ पर मौजूद अन्य लोगों की नजर डूब रहे जितेंद्र पर पड़ गई। उन्होंने जितेंद्र को तीर्थ से बाहर निकाला। बेसुध जितेंद्र को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के पिता कृष्ण ने बताया कि जितेंद्र परिवार का इकलौता चिराग था। उसने दसवीं की परीक्षा दी हुई थी। पहले भी वह अपनी दादी के साथ तीर्थ पर आता जाता रहा है। सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement
×