Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

झज्जर के गांव में घर के अंदर महिला कारोबारी की गला रेतकर हत्या

A woman businesswoman was murdered by slitting her throat inside her house in a village in Jhajjar
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
झज्जर, 9 जून (हप्र)झज्जर जिले के साल्हावास क्षेत्र के खानपुर खुर्द गांव में रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला 44 वर्षीय बाला की चाकू से रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान आरोपी ने बीयर की बोतल का भी प्रयोग किया है। हत्या करने के बाद आरोपी शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो डायल 112 पर सूचना दी उसके बाद झाडली चौकी इंचार्ज, जांच अधिकारी राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेश कुमार व एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने भी घटना स्थल का दौरा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए। पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए एफएसएल टीम को भी घटना स्थल पर निरीक्षण के लिए बुलाया। एफ एस एल टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर में भिजवाया ।

Advertisement

महिला कारोबारी की सनसनीखेज हत्या से हड़कंप

बाद में मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। बताया गया है कि मृतक महिला अपने मायके खानपुर खुर्द में ही रहती थी। उसने अपनी बेटी की शादी की हुई है। उसके दोनों बेटे बहन के घर गए हुए थे। मृतक महिला बाला की शादी बलियाली जिला भिवानी में की हुई थी। उसका पति विजय शराब का आदि था, जिसके चलते उससे उसकी अनबन चली हुई थी। इसी कारण वह अपने बच्चों के साथ मायके खानपुर खुर्द में रहकर अपने बच्चों की परवरिश कर रही थी। उसने अपनी बेटी की शादी की हुई है जबकि दोनों बेटे अविवाहित हैं।

ढाबा चलाती थीं मृतका

बताया यह भी गया है कि मृतक महिला झाडली स्थित शक्ति द्वार पर खेड़ा गांव के एक बुजुर्ग के साथ मिलकर ढाबा चलाती थी। ढाबे पर वह श्रमिकों के लिए चाय पानी, रोटी आदि की व्यवस्था रखती थी। इसी से होने वाली आजीविका से वह अपनी गुजर बसर कर रही थी। महिला बाला ने रात को साढ़े नौ बजे अपने बेटे साहिल को बताया था कि तुम्हारे पिता विजय निवासी बलियाली शराब पीकर आया हुआ है और उसके साथ लडाई झगड़ा करते हुए मारपीट कर रहा है।

उसके बाद महिला की किसी से फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई थी। घटना स्थल पर पुलिस को बीयर की बोतल व नमकीन का रैपर भी मिला है। जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम अन्य जरूरी साक्ष्य भी एकत्रित करने में जुटी है। महिला बाला से उसका पति कभी कभी मिलने के आता रहता था‌। ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि गत रात भी वह महिला बाला के घर आया हुआ था।

रात के समय जब वह गली से गुजर रहा था तो कुत्ते भौंकने लगे और ग्रामीणों ने उसको पहचान लिया था, लेकिन यह अनहोनी हो गई है। इसका किसी को कोई अंदेशा नहीं था। ग्रामीणों के अनुसार महिला बाला शरीर से बहुत बलिष्ठ और ताकतवर थी। कोई भी एक अकेले उसको काबू में नहीं कर सकता था, इसलिए कयास लगाएं जा रहे हैं कि वारदात को एक अकेले व्यक्ति कैसे अंजाम दे सकता है। यह तो जांच का विषय बना हुआ है कि महिला की हत्या उसके पति ने की है या फिर इस हत्या को करने वाले कोई अन्य लोग हैं, जो पर्दें के पीछे हो जिनका असली चेहरा अभी सामने नहीं आया हो।

Advertisement
×