बीबीएन, 28 मार्च (निस)
दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भावगुड़ी के सुभाष नवयुवक जनकल्याण मंडल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर काॅलेज की मांग उठाई है। युवा मंडल के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए कोई भी संस्थान नहीं है। यहां से नजदीकी काॉलेज 25 किमी दूर है, जिसके कारण अभिभावक निर्धनता और सुरक्षा के चलते बच्चों को शिक्षा के लिए इतनी दूर नहीं भेजना चाहते। फलस्वरूप यहां के बहुत से बच्चे चाहकर भी पढ़ नहीं सकते क्योंकि शिक्षा के अवसरों की कमी है। उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने बताया कि यदि भावगुड़ी में काॅलेज खुलता है तो इससे साथ लगती लगभग 12 पंचायतों को लाभ मिलेगा।