Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

युवाओं को प्रशिक्षण के साथ मिलता है रोजगार भी : चंद्रा

बीबीएन, 20 दिसंबर(निस) औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में हयूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्री रिलेशन को सुदृढ़ बनाने के लिए बद्दी में ग्राम तरंग (लर्नअर्न) टेक्निकल वोकेशनल सेंटर मोहाली द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बीबीएन के कई उद्योगों ने शिरकत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बद्दी में शुक्रवार को सेमिनार में भाग लेते उद्योगपति एवं क्षेत्रीय निदेशक शिमला सुभाष चंद्रा।
Advertisement

बीबीएन, 20 दिसंबर(निस)

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में हयूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्री रिलेशन को सुदृढ़ बनाने के लिए बद्दी में ग्राम तरंग (लर्नअर्न) टेक्निकल वोकेशनल सेंटर मोहाली द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बीबीएन के कई उद्योगों ने शिरकत की। इस सेमिनार में नेशनल स्किल डिवेलमेंट सेंटर यानी एनएसडीसी और लघु उद्योग संघ तथा फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ स्किल डिवेलमेंट एंड एंटरप्रिन्योरशिप के क्षेत्रीय निदेशक शिमला सुभाष चंद्रा ने विशेष तौर पर शिकरत की। उन्होंने आईटीआई, नाप्स, नेट्स, डीवॉक, विवॉक व कई अन्य प्रशिक्षणों की जानकारी दी। उन्होंने बताया की केंद्र सरकार की योजनाओं द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी दिलाया जाता है। ग्राम तरंग के जरनल मैनेजर पुष्कर मिश्रा ने बताया की उद्योगों व युवाओ को सरकारी योजनाओ से रूबरू करवाना हमारा कर्त्तव्य है, और हम सरकारी योजनाओं को उद्योगों और युवाओ तक पहुंचने के लिए समय समय कर ऐसे सेमिनार का आयोजन करते रहते हैं ।

Advertisement

लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष अशोक राणा ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बहुत अच्छा प्रयास है कि किसी बच्चे को पढ़ाई समाप्त करते ही उद्योग में नौकरी भी मिले और साथ साथ उसकी दक्षता का भी समग्र विकास हो। फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर ने कहा कि विभाग ने जो योजनाएं बताई हैं, उनको हम अपने हर सदस्य तक पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे। इस अवसर पर उद्योगपति अनिल मलिक, सुभाष चंद्रा, समीर रंजन दास, अश्वनी शर्मा, उमा धीमान, मनदीप सिंह, नवदीप सिंह, एमके श्रीवास्तव, पीसी मारवाह, तरसेम शर्मा, कश्मीर सिंह ठाकुर, विचित्र सिंह पटियाल, कांता कुमारी, रेखा शर्मा, सुषमा, डिंपल, हरीश शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, कालीदास शर्मा, कुलवीर आर्य, नरेश भारद्वाज, वंदना ठाकुर भी पहुंचे थे।

Advertisement
×