हमीरपुर (निस)
जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 1 के निवासी अभय पठानिया (23) पुत्र अशोक पठानिया अपने साथियों के साथ सुजानपुर उपमंडल के भलेठ पुल के नीचे नहाने के लिए चला गया और नहाते-नहाते अचानक व्यास नदी के पानी में समा गया और बह गया और समाचार लिखे जाने उक्त युवक नहीं मिल पाया। इस संबंध में स्थानीय लोग व पुलिस तथा गोताखोर इसकी तलाश में जुटे हैं। जैसे ही उक्त युवक के डूबने का समाचार मिला तो परिवारजन व पड़ोसी आश्चर्यचकित होकर रह गए। पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।