मंडी (निस) :
सुंदरनगर के खमरूट जंगलों में एक व्यक्ति की पांव फिसलने से मौत हो गई है। खूब राम (35) गांव खमरूट निहरी पत्नी के साथ जंगल जा रहा था कि इसी दौरान पैर फिसलने से वह गिर गया और उसके गले में डाली रस्सी से ही गले पर फंदा लग गया। घायलावस्था में उसे सुंदरनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा उसे नेरचौक मेडिकल कालेज शिफ्ट किया गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।