मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वक्फ बोर्ड की जमीनों पर सामूहिक भलाई के होंगे काम : अनुराग

हमीरपुर, 10 अप्रैल (निस) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने आवास समीरपुर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश में आतंकी हमलों की बाढ़ आई...
Advertisement

हमीरपुर, 10 अप्रैल (निस)

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने आवास समीरपुर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश में आतंकी हमलों की बाढ़ आई रहती थी और लगातार बम धमाके होते थे। लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में आतंकियों को विदेशों से लाकर भारतीय न्यायालय में सजा दिलाने की प्रक्रिया तेज की गई है। उन्होंने कहा कि अब इन गुनहगारों को फांसी की सजा भी दी जाएगी ताकि देश में आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश जाए। वक्फ बोर्ड के बिल को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकुर ने कहा कि सच्चर कमेटी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वक्फबोर्ड की जमीनों को लेकर कई अहम खुलासे किए थे, लेकिन उस समय की सरकार ने उन्हें नजरअंदाज किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब बोर्ड की जमीनों पर निजी हितों के बजाय सामूहिक भलाई जैसे स्कूल और कॉलेज के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता दिल्ली जाकर केवल केंद्रीय मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाते हैं और फिर प्रदेश में आकर झूठी बयानबाजी करते हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments