
प्रतीकात्मक चित्र
शिमला, 4 फरवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश में 10.53 लाख से अधिक महिलाओं को हर महीने डेढ़ हजार रुपए की सम्मान राशि मिलेगी। महिलाओं को यह राशि नारी सम्मान योजना के तहत मिलेगी। योजना के लागू होने से प्रदेश के खजाने पर हर महीने 1895 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। योजना के तहत महिलाओं को यह सम्मान राशि इसी साल जून महीने से मिलनी प्रारंभ होगी। नारी सम्मान योजना को लागू करने के बारे में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की आज शिमला में बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में उप समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने कहा कि योजना का खाका तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान योजना को लागू करने से पहले सरकार आगामी वित्त वर्ष के पहले दिन अर्थात एक अप्रैल 2023 से इस योजना के लिए पात्र महिलाओं से आवेदन मांगेगी। डेढ़ माह तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इसके बाद इनकी छंटनी के पश्चात जून महीने से योजना के तहत महिलाओं को सम्मान राशि मिलेगी।
उन्होंने बताया कि ऐसे बीपीएल परिवार जिनमें एक महिला व दो बेटियां हैं को चिन्हित कर पहले यह राशि मिलेगी।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें