किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे : जयराम
शिमला, 12 मई (हप्र) हिमाचल प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए दी जा रही बिजली के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी पर राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दल भाजपा ने सुक्खू सरकार को घेरते हुए इसे किसानों के साथ...
Advertisement
शिमला, 12 मई (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए दी जा रही बिजली के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी पर राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दल भाजपा ने सुक्खू सरकार को घेरते हुए इसे किसानों के साथ अन्याय बताया है और दामों की वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले जहां 500 यूनिट बिजली पर किसानों को 300 रुपये का बिल आता था, वहीं अब वही बिल बढ़कर 2800 रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने चुनावों में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था, लेकिन अब बिजली के दामों में कई गुना वृद्धि कर दी गई है।
Advertisement
Advertisement
×