शिमला, 21 फरवरी (निस)
हिमालय क्षेत्र में 22 फरवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से कल से ही राज्य में मौसम तेवर दिखाना आरंभ कर देगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि कल राज्य के अधिक ऊंचाई वाले व जनजातीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर वर्षा व बर्फबारी होगी। 22 फरवरी को राज्य के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर वर्षा व बर्फबारी की संभावना है जबकि 24 से 26 फरवरी तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर वर्षा व बर्फबारी होगी। मौसम विभाग ने 22 फरवरी को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में आंधी, आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 24 फरवरी को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में आंधी तथा आसमानी बिजली की येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने 25 फरवरी को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में आंधी, आसमानी बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सिरमौर जिला में भी कुछ स्थानों पर आंधी चलने आसमानी बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है।