बीबीएन, 24 सितंबर (निस)
बीबीएन में अब लोग धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन के खिलाफ खुद आगे आकर मोर्चा खोलने लगे हैं। कोटियां में अवैध खनन का मुद्दा गूंजने के बाद आज बाल्द नदी में अवैध खनन करते दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने घेर लिया। सूचना के बावजूद पुलिस के मौके पर देरी से पहुंचने के चलते खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर खनन सामग्री को नदी में ही खाली करके मौके से भाग निकले। रविवार सुबह बाल्द नदी में अवैध खनन करने में जुटे ट्रैक्टरों को ग्रामीणों से घेर लिया। काफी देर तक खनन माफिया और ग्रामीणों के बीच गरमागर्मा होती रही। मौके पर मीडिया टीम भी मौजूद थी जिसने माफिया और ग्रामीणों के बीच हुआ गतिरोध अपने कैमरों में कैद किया। ग्रामीणों का कहना है कि खनन माफिया के चलते नदी किनारे उनकी जमीनें बाल्द की भेंट चढ़ रही है। अगर किसी के पास नदी की लीज भी है तो वह नदी में खनन करे लेकिन माफिया द्वारा को लोगों की जमीनों को खोदा जा रहा है। लोगों ने दो टूक कहा कि अब किसी भी कीमत पर अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उधर इस बाबत डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेज दी गई थी। बाल्द नदी की कुछ लोगों के पास लीज भी है जिसके चलते यहां विवाद है। इस मामले में खनन विभाग को आगे आकर जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपने स्तर पर अवैध खनन को रोकने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। किसी भी कीमत पर खनन माफिया को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खनन विभाग और अन्य विभागों को भी पुलिस की इस मुहिम में साथ देना होगा और लोगों को भी अब आगे आना होगा।