शिमला, 16 मई (निस)
लम्बे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने का मुहूर्त आखिरकार निकल गया है। कल यानी 17 मई से प्रदेश में इस आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने का काम आरंभ हो जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इस कार्य के लिए शेडयूल जारी कर दिया है। मई महीने में 17, 20, 24, 27 और 31 मई को इस आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। ये वैक्सीन सप्ताह में केवल दो बार ही लगाई जाएगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हिमाचल प्रदेश में निदेशक डा. निपुण जिंदल के अनुसार कोरोना वैक्सीन केवल कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले और जिन लोगों को अप्वाइंटमेंट मिलेगी उन्हें ही वैक्सीन लगाई जाएगी। बिना अप्वाइंटमेंट के किसी भी व्यक्ति अथवा लाभार्थी को टीका नहीं लगाया जाएगा। ऐसे में लाभार्थियों को किसी भी असुविधा अथवा भीड़भाड़ से बचने के लिए पंजीकरण करवाना और अप्वाइंटमेंट कार्यक्रम के अनुसार ही टीकाकरण केंद्र पर जाना जरूरी होगा। सोमवार और वीरवार को 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के चलते अन्य आयु वर्ग के लोगों को इस दिन कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।
कोविड समर्पित 48 अस्पताल
कोविड-19 के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश में 48 अस्पतालों को कोविड समर्पित अस्पतालों के रूप में चिह्नित किया है। इनमें सरकारी व निजी क्षेत्र के अस्पताल शामिल है। चिन्हित अस्पतालों में हजारों चिकित्सक, नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी दिन-रात कोरोना मरीजों के उपचार के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिला बिलासपुर में चार अस्पतालों को कोविड सेवाओं के लिए समर्पित अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है जिनमें क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल बिलासपुर, नागरिक अस्पताल घुमारवीं और व्बायज हॉस्टल जीडीसी बिलासपुर शामिल है। चंबा जिला में मेडिकल कॉलेज चंबा, नागरिक अस्पताल डलहौजी व डीसीएचसी सुरगनी, हमीरपुर जिला में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर व आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर, जिला कांगड़ा में नागरिक अस्पताल नूरपुर, मेडिकल कॉलेज टांडा, आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला, जोनल अस्पताल धर्मशाला सहित सिटी केयर मल्टीस्पेश्यिलिटी अस्पताल गगल, सिटी अस्पताल मटौर, फोर्टिस अस्पताल, श्री बालाजी अस्पताल, सूर्या अस्पताल, वीएमआई पालमपुर भी कोविड मरीजों के उपचार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मंडी जिला में बीबीएमबी अस्पताल सुंदरनगर, नागरिक अस्पताल रत्ती, एमसीएच सुंदरगनर, एमसीएच क्षेत्रीय अस्पताल मंडी, मेडिकल कॉलेज नेरचैक मंडी, जिला शिमला में आईजीएमसी शिमला, डीडीयू शिमला, नागरिक अस्पताल रोहडू, एमजीएमएससी रामपुर व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अस्पताल शिमला शामिल हैं।
जिला सिरमौर में मेडिकल कॉलेज नाहन, नागरिक अस्पताल पांवटा साहिब व सराहन सहित अकाल एकैडमी अस्पताल, जगदीश चंद जुनेजा व श्री साईं अस्पताल कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किए गए हैं। वहीं, जिला सोलन में आकाश अस्पताल सोलन, ईएसआईसी अस्पताल, गगन अस्पताल, मेकशिफ्ट अस्पताल नालागढ़, मल्होत्रा सुपरस्पेश्यिलिटी अस्पताल सोलन और एमएमएमसीएच कुमारहट्टी शामिल हैं। इसके अलावा, जिला ऊना में नागरिक अस्पताल ऊना व पलकवाह शामिल हैं।
मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कोविड सेवाओं के लिए चिन्हित प्रदेश के इन अस्पतालों में 5895 डी-टाईप ऑक्सीजन सिलेंडर और 1839 बी-टाईप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं जबकि प्रदेश में 3989 रेमडेसिविर इन्जेक्शन भी उपलबध हैं। विभिन्न जिलों में उपलब्ध कोविड बिस्तरों की संख्या लगभग 3291 है जिनमें 264 आईसीयू बिस्तर, 2324 ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर और 703 सामान्य बिस्तर हैं। विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध इन बिस्तरों में आईसीयू बिस्तरों पर 207, ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों पर 1900 और सामान्य बिस्तरों पर 189 मरीज दाखिल हैं।
विदेशों से पहुंची कोरोना से लड़ने के लिए मदद
विश्व भर के देशों से वैश्विक महामारी कोरोना से ग्रस्त देव भूमि हिमाचल को भी पूरे देश के साथ लगातार हर रोज़ सहायता सामग्री पहुँच रही है, इसी कड़ी में फिनलैंड से 96 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 25000 वीटीएम, कज़ाकिस्तान से मास्क व पीपीई किट्स,यूएई से कवराल, सिंगापुर से 288 छोटे बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, दक्षिण कोरिया से 25000 रैपिड टैस्टिंग किट्स आये हैं, इससे पहले स्विट्ज़रलैंड से 50 वेंटिलेटर, स्पेन से 41 वेंटिलेटर, कनाडा से 20 वेंटीलेटर,मिस्र से 10 बड़े आईसीयू वेंटिलेटर इंगलैंड से 150 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, कुवैत से 283 छोटे-बड़े ऑक्सीजन के सिलेंडर, कोरिया से 100 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर, ताईवान से 185 ऑक्सीजन सिलेंडर, अमेरिका से 596 रेमडेसिवीर इंजेक्शन, 80 हज़ार मास्क प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे हैं।