कपिल बस्सी
हमीरपुर, 28 जुलाई कांग्रेस नेत्री व पूर्व संसदीय सचिव उर्मिल ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस को अलविदा करके भाजपा का दामन थाम लिया। उर्मिल सुजानपुर विधानसभा के उपचुनाव में उनके देवर नरेंद्र ठाकुर भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पार्टी के इस निर्णय का विरोध जताते हुए अपने समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। लेकिन कांग्रेस में उन्हें मान-सम्मान नहीं मिला जिस कारण वह भाजपा में शामिल होने का काफी समय से प्रयास कर रही थीं। भाजपा आलाकमान द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद उर्मिल पुन: भाजपा में शामिल हो गईं।