टायर चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
सोलन, 29 मई (निस) कुनिहार के जघाणा गांव से बोलेरो कैंपर वाहन के टायर व जैक चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कुनिहार...
Advertisement
सोलन, 29 मई (निस)
कुनिहार के जघाणा गांव से बोलेरो कैंपर वाहन के टायर व जैक चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कुनिहार के जघाणा गांव निवासी प्रेमचंद ने 26 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बोलेरो कैम्पर गाड़ी के चार टायर और एक जैक चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि 23 मई 2025 को गाड़ी दुकान के पास खड़ी की थी और दुकान बंद कर घर चले गए थे। 26 मई को सुबह जब वे दुकान पहुंचे, तो गाड़ी के टायर और जैक गायब थे। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 50,000 रुपये थी। पुलिस ने आरोपी बबलू उर्फ बलवीर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी हुए चारों टायर और जैक बरामद कर लिया। वहीं उसकी निशानदेही पर धरमवीर उर्फ टेडा को भी गिरफ्तार किया।
Advertisement
Advertisement
×