श्रीखंड महादेव यात्रा को लेकर ट्रस्ट की बैठक 3 को
रामपुर बुशहर, 30 मई (हप्र)
श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की बैठक 3 जून को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार, निरमंड में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्षा एवं उपायुक्त कुल्लू तौरूल एस. रवीश करेंगी। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी (नागरिक) निरमंड एवं यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में इस वर्ष प्रस्तावित पवित्र यात्रा के आयोजन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। विशेष रूप से, वर्ष 2023 में बादल फटने से आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए यात्रा मार्गों की स्थिति पर उपायुक्त को विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
सिंह ने सभी संबंधित विभागों, संस्थाओं और यात्रा से जुड़े लोगों से बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेने की अपील की है। साथ ही, इस वर्ष यात्रा की संभावित तिथियों को लेकर भी बैठक में निर्णय लिए जाने की संभावना है।